Site icon 24 News Update

निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा के खिलाफ महिला ने लगाया अलग-अलग होटलों में रेप का आरोप

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौडग़ढ। नगर परिषद के निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा के वायरल वीडियो के मामले में महिला ने अब संदीप शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के खिलाफ भी इसी ने मामला दर्ज करवाया था। अब संदीप शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पूर्व चेयरमैन शर्मा पर अलग-अलग राज्यों के होटलों में ले जाकर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पूर्व चेयरमैन और पीडि़ता के शादी वाले फोटो, वीडियो पहले ही वायरल गए थे। फोटो, वीडियो को पीडि़ता ने एडिटिंग वाले फोटो-वीडियो बताकर चित्तौडग़ढ़ विधायक पर षड्यंत्र का आरोप लगाया था। इस डीएसपी विनय चौधरी ने पुष्टि की है। बताया गया कि नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर महिला ने सदर थाने में रिपोर्ट में बताया कि संदीप शर्मा के होटल में पीडि़ता की दोस्त काम करती थी। साल 2019 में दोस्त ने शर्मा से मुलाकात करवाई थी। नौकरी को लेकर संदीप शर्मा ने झांसा देते हुए होटल बुलाया और पीडि़ता से दुष्कर्म किया। पीडि़ता दुष्कर्म के बाद परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी। जिसके कारण वह ये बात किसी को नहीं बता पाई। ब्लैकमेल कर पीडि़ता से चित्तौडग़ढ़ स्थित अपने होटल, उदयपुर, कोटा, दिल्ली, मुंबई और गोवा के होटलों में ले जाकर रेप किया। नौकरी भी दी। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो किसी को सुपारी देकर हत्या करवा देगा। धीरे-धीरे आरोपी के हौसले इतने बुलंद हो गए की वह पीडि़ता के घर पहुंचकर रेप करने लगा। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी साल 2019 से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। इतना ही नहीं, चेयरमैन शर्मा वीडियो बनाकर भी लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पीडि़ता ने संदीप शर्मा पर बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया। कहा कि 16 सितंबर को संदीप शर्मा पीडि़ता को कोटा ले गया। अपने दोस्त के फार्महाउस पर रीति रिवाज से शादी की। इससे पहले 2 महीने तक होटल में विधायक से खतरा होने का बोलकर बंधक बनाया। 28 अक्टूबर को फेसबुक पर शादी के फोटो लगाए जाने पर संदीप शर्मा ने धमकी देना शुरू कर दिया। आहत होकर पिडि़ता ने मामला दर्ज करवाया। इस मामले में शर्मा का पक्ष आने पर अलग से खबर बनाई जाएगी।

Exit mobile version