24 News Update जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 8 टीमों के लगभग 70 साइक्लिस्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
4 किलोमीटर इंडिविजुअल पर्सूट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंजीत कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर रेलवे के विश्वजीत सिंह को रजत और दक्षिण पश्चिम रेलवे के वेनकप्पा केंग्लागुट्टी को कांस्य पदक मिला।
टीम स्प्रिंट में भी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बाजी मारी, स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि उत्तर रेलवे को रजत और मध्य रेलवे को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी क्रम में स्प्रिंट इवेंट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के इसोव ने स्वर्ण, उनके साथी रोजित सिंह ने रजत और उत्तर रेलवे के जामेश ने कांस्य पदक जीता।
चैंपियनशिप में रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रवीण, ओएसडी स्पोर्ट्स जितेंद्र कुमार, प्रतिभागी खिलाड़ी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 4 अक्टूबर, शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 में मंजीत कुमार ने जीता स्वर्ण

Advertisements
