Site icon 24 News Update

71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप: पुरुष वर्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे, महिला वर्ग में पश्चिम रेलवे रही विजेता

Advertisements

24 News Update जयपुर, 29 अगस्त। उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के तत्वावधान में रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 में शुक्रवार को टीम स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रही है। शुक्रवार को हुए फाइनल मैचों में पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिण रेलवे ने रजत और पूर्व रेलवे ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में पश्चिम रेलवे ने स्वर्ण, कोलकाता मेट्रो ने रजत और दक्षिण पूर्व रेलवे ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
उन्होंने बताया कि शनिवार, 30 अगस्त को महिला एवं पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धाओं के मुकाबले खेले जाएंगे।

Exit mobile version