जयपुर 7 दिसंबर। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनदहाड़े हुई एक लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। रिको थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उस आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एक बुजुर्ग महिला पर ब्लेड से हमला कर उसके सोने के गहने लूट लिए थे।
एसपी मीना ने बताया कि घटना 5 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 2:00 बजे की है। परिवादी रूखमा जाट निवासी भाड़खा, शिवकर बस स्टैंड पर बस से उतरकर पैदल अपने पीहर मगने की ढाणी जा रही थीं। तभी एक बिना नम्बरी बाइक पर सवार युवक ने उन्हें सुनसान जगह पर अकेला पाकर रोका और ब्लेड से हमला कर आरोपी महिला के गले से सोने का तिमनिया, कंठी और हरडिया लूटकर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मीना के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में रिको थानाधिकारी भंवरसिंह ने विशेष टीम गठित की। पुलिस ने घटनास्थल और शिवकर रोड पर आने-जाने वाले संदिग्धों की गहनता से जांच की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान की और उसे दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में जुर्म कबूल करने के बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है ताकि उसकी शिनाख्त परेड कराई जा सके।
छात्र से लुटेरा बनने की कहानी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाड़मेर के बलदेव नगर में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई के दौरान उसे जल्दी अमीर बनने का लालच आ गया। वह शेयर मार्केट और ऑनलाइन गेमिंग/सट्टे का आदी हो गया।
सट्टे के लिए उसने अपनी पत्नी, बहन और भाभी के गहने चुराकर बैंक में गिरवी रखे और गोल्ड लोन ले लिया। वह यह सारी रकम जुए में हार गया। जब बैंकों ने लोन चुकाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो उसने लूट की योजना बनाई। उसने एक नई बाइक उठाई और गांवों-शहरों में रेकी करना शुरू कर दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी 5 दिसंबर की दोपहर सिणधरी चौराहे पर शिकार की तलाश में खड़ा था। उसने देखा कि सोने के गहने पहने एक बुजुर्ग महिला बस में बैठी है। उसने अपनी बाइक से बस का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही महिला शिवकर बस स्टैंड पर उतरकर पैदल चलने लगी, आरोपी ने सुनसान मौका देखकर हमला कर दिया और गहने लूट ले गया। इससे पहले भी उसने धनाऊ, उड़ासर और बायतु में महिलाओं को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों की मौजूदगी के कारण सफल नहीं हो पाया था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.