24 न्यूज अपडेट, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके से मंगलवार शाम एक हाई-प्रोफाइल आत्महत्या का मामला सामने आया है। देशभर में मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री समूह से जुड़े उद्योगपति कमल किशोर चौरसिया के परिवार में यह दुखद घटना घटी, जब उनकी बहू दीप्ति चौरसिया (40) मृत अवस्था में अपने घर में पाई गईं। पुलिस को सूचना मिलने पर जब टीम मौके पर पहुंची तो दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला। प्रारंभिक तलाशी में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने किसी भी व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
परिवार ने उठाए संदेह, दी आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत
हालांकि पुलिस इसे सुसाइड मामले के रूप में दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन दीप्ति के परिजनों का दावा है कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। परिवार की शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
2010 में हुई थी शादी, 14 साल का बेटा भी है
दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दंपत्ति का 14 वर्षीय बेटा है। परिवार के नज़दीकी सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत की दो शादियाँ होने की बात सामने आई है और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक अभिनेत्री बताई जाती हैं।
छोटी गुमटी से अरबों के कारोबार तक का सफर
कमला पसंद पान मसाला का सफर 1980 के दशक में कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी-सी गुमटी से शुरू हुआ था। संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने धीरे-धीरे कारोबार को इतना विस्तारित किया कि आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में पहुँच चुका है। वर्तमान में KP ग्रुप कमला पसंद पान मसाला का प्रमुख निर्माता है, जबकि ब्रांड का ट्रेडमार्क कमलाकांत कंपनी के पास है।
देश में पान मसाला व्यापार की विशालता
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, भारत में पान मसाला उद्योग का कुल आकार लगभग 46,882 करोड़ रुपये का है और अनुमान है कि वर्ष 2033 तक यह आंकड़ा 64 हजार करोड़ से अधिक हो सकता है। अकेले कमला पसंद का बाजार मूल्यांकन ही 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जाता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.