Advertisements
उदयपुर, 24 दिसंबर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्यों की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त और दबिश की प्रभावी कार्रवाई करते हुए विभिन्न जिलों में अभियोग दर्ज किए गए हैं।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशों पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आबकारी निरोधक टीमें सक्रिय हैं।
जिला-वार कार्रवाई का विवरण—
- सिरोही: आबकारी थाना क्षेत्र गरट, गड़िया एवं आबू क्षेत्र में दबिश के दौरान 2,000 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 2 शराब भट्टियां नष्ट की गईं।
- पिंडवाड़ा: 5 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
- हनुमानगढ़: ग्राम गंगागढ़, अमरपुरा थेड़ी में दबिश के तहत 4,600 लीटर वॉश एवं 8 कच्ची भट्टियां नष्ट कर अभियोग दर्ज किया गया।
- बांसवाड़ा: 1,600 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 47 बोतल अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
- भीलवाड़ा (मांडलगढ़): 150 लीटर वॉश नष्ट किया गया तथा 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब सीज की गई।
- अनूपगढ़: आबकारी निरोधक दल ने 1,000 लीटर वॉश एवं 7 भट्टियां नष्ट कीं। मौके से अवैध शराब निर्माण के उपकरण भी बरामद किए गए।
- जयपुर दक्षिण-पूर्व: एक्टिवा स्कूटी पर देशी मदिरा ‘घूमर’ के 48 पव्वों का अवैध परिवहन करते हुए सीज किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
- धौलपुर: होटल एवं ढाबों पर छापेमारी कर 3 पेटी देशी शराब बरामद की गई तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश एवं सघन गश्त जारी है।

