24 News Update उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रदेशभर में नाकाबंदी, गश्त और दबिश की प्रभावी कार्रवाइयाँ की जा रही हैं। आबकारी विभाग के अनुसार, जयपुर, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और उदयपुर सहित कई जिलों में कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किए गए हैं। आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में अभियान को गति दी जा रही है। इस दौरान विभाग ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अन्य राज्यों से शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन और बिक्री के विरुद्ध सघन कार्रवाई की है। जयपुर जिले के आबकारी थाना क्षेत्र चाकसू के गांव त्डोडिया चोड, कानोता, हीरावाला, रामरतनपुरा एवं जयचंदपुरा में दबिश देकर 1300 लीटर वॉश तथा 2 कच्ची भट्टियां नष्ट की गईं।
भरतपुर जिले के कुरकैन, अतवी, अलघानी, डमोडकी, बनेनी व सीकरी गांवों में 69 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 5000 लीटर वॉश और 5 कच्ची भट्टियां नष्ट कर 3 अभियोग दर्ज किए गए।
हनुमानगढ़ के गंगागढ़ देबू के गंगाघाट क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 5000 लीटर वॉश सहित 6 कच्ची भट्टियां नष्ट की गईं, वहीं श्रीगंगानगर जिले के ग्राम 500 एलएनपी शिवपुर हेड खाट लबाना में 300 लीटर वॉश और 2 कच्ची भट्टियां नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में नाकाबंदी और सघन गश्त की जा रही है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन), आबकारी उपायुक्त, अधिकारी, निरीक्षक एवं निरोधक दल लगातार क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग का विशेष अभियान — वॉश एवं कच्ची भट्टियां नष्ट

Advertisements
