Site icon 24 News Update

कानोड़ के बड़ा राजपुरा गांव में सीबीएन कोटा की बड़ी कार्रवाई, 4.950 किलो अवैध अफीम और 72.670 किलो डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर जिले की कानोड़ तहसील क्षेत्र के बड़ा राजपुरा गांव में बुधवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) कोटा की टीम ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.950 किलोग्राम अफीम और 72.670 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बरामद माल बाड़मेर क्षेत्र के तस्करों तक पहुंचने से पहले ही दबोच लिया गया। सीबीएन कोटा को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा राजपुरा गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम और डोडा चूरा छुपा रखा है और इसे बाड़मेर के तस्करों तक पहुंचाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम 12 अगस्त 2025 को रवाना हुई और 13 अगस्त की सुबह गांव में बताए गए घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर से 4.950 किलोग्राम अफीम और 72.670 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। मौके पर ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद माल जब्त कर लिया गया और आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की प्रासंगिक धाराओं में गिरफ्तार किया गया। सीबीएन के अधिकारियों के अनुसार बरामद नशे की खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई चेन और अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके।

Exit mobile version