Site icon 24 News Update

झालावाड़ में 37 किलो से ज्यादा अफीम डोडा चूरा जब्त, सरकारी टीचर सहित 7 गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी और झालरापाटन व रटलाई पुलिस थानों की संयुक्त कार्रवाई में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। इस ऑपरेशन में एक सरकारी शिक्षक सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 37 किलो 100 ग्राम अफीम निर्मित डोडा चूरा, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, एक मिक्सर और एक बोलेरो कार जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह गिरोह एक संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसका नेटवर्क झालावाड़ से लेकर जोधपुर तक फैला हुआ था।
पुलिस ने सबसे पहले झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति अनिल विश्नोई को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। प्रारंभिक पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ राजपुरा निवासी शिवनारायण और दीन्याखेड़ी निवासी रामबाबू से लेकर आया था और इसे जोधपुर ले जाने वाला था।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, रटलाई पुलिस ने शिवनारायण और रामबाबू के ठिकाने पर छापा मारा। वहाँ पुलिस को एक घर से 2 किलो डोडा चूरा और एक बोलेरो गाड़ी से 2 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। मौके से शिवनारायण, नरेंद्र, अनिल और रामबाबू उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया।

सरकारी शिक्षक की संलिप्तता का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस रैकेट के सरगनाओं का पता चला। शिवनारायण ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ लाल्याखेड़ी निवासी सुरेश पाटीदार उर्फ सुरेश मास्टर और बालचंद पाटीदार से खरीदता था। सुरेश पाटीदार एक सरकारी अध्यापक है, जो इस अवैध धंधे में शामिल था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी धर दबोचा। पुलिस टीम ने तौलने और पीसने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटे और मिक्सर को भी जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी अनिल विश्नोई पुत्र रूपाराम (24) निवासी कापरडा जिला जोधपुर, शिवनारायण लोधा पुत्र रामलाल (63) व नरेन्द्र लोधा पुत्र शिवनारायण (21) निवासी बकानी हाल रटलाई, अनिल वैष्णव पुत्र मदन लाल (25), रामबाबू उर्फ कल्लू मीणा पुत्र मोतीलाल (35), बालचंद पाटीदार पुत्र नंदकिशोर (32) और सुरेश पाटीदार पुत्र मोहनलाल (40) निवासी रटलाई जिला झालावाड को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस बड़े नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान की एक बड़ी कामयाबी है, जिसमें जिला स्पेशल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version