Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई: एसीबी ने AEN और JEN को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Advertisements

24 news Update भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए एसीबी की टीम ने सोमवार को भीलवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने सर्व शिक्षा अभियान (समसा) कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता (AEN) राजकुमार मूंदड़ा और कनिष्ठ अभियंता (JEN) भारत भूषण गोयल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

बिल पास कराने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
एसीबी महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि भीलवाड़ा एसीबी यूनिट को शिकायत मिली थी कि सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य करने के बाद बिल पास करने के एवज में दोनों अधिकारी कमीशन की मांग कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता से 16 लाख रुपये के बिल पर 3% कमीशन (48 हजार रुपये) और पहले किए गए कार्यों के भुगतान का कमीशन मिलाकर कुल 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी।

2% AEN और 1% JEN का हिस्सा
जांच में खुलासा हुआ कि मांगी गई रकम में से दो प्रतिशत AEN राजकुमार का और एक प्रतिशत JEN भारत भूषण का हिस्सा था। एसीबी टीम ने परिवादी को 50 हजार रुपये लेकर ऑफिस भेजा, जिसमें 30 हजार असली नोट और 20 हजार डमी नोट थे। तय इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने दबिश दी और भारत की पैंट की जेब से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

पूछताछ और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए प्रतापनगर थाने लाया गया। एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद जिले में सरकारी कार्यालयों में चल रहे कमीशनखोरी के खेल पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

Exit mobile version