10.19 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
उदयपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए सूरजपोल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एमडीएमए (मिथाइलिन डाइऑक्सी मिथेफटामाइन) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं वृत्ताधिकारी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सौ फिट रोड स्थित डम्पिंग यार्ड के सामने से आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आशिफ खान उर्फ गोटी (23) पुत्र फरियाद खान, निवासी धरियावद थाना क्षेत्र, जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 10.19 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नशीले पदार्थ का अवैध रूप से कब्जा एवं परिवहन करना पाया गया, जिस पर उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार आरोपी से नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त, सप्लाई नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों को लेकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- रतन सिंह चौहान — थानाधिकारी, सूरजपोल
- शरीफ खान — सहायक उप निरीक्षक
- गणेश लाल — हैड कांस्टेबल
- बाबूलाल — कांस्टेबल
- पवन — कांस्टेबल
- हितेन्द्र सिंह — कांस्टेबल
- ओमप्रकाश — कांस्टेबल
- नरेन्द्र कुमार — कांस्टेबल
- नाथूलाल — चालक कांस्टेबल

