Site icon 24 News Update

होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, एनडीपीएस केस में दो आरोपी गिरफ्तार, 10 ग्राम एमडीएमए बरामद

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अपराधियों व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की कड़ी में सूरजपोल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने होटल व्यवसायी को फंसाने की साजिश रच रहे दो युवकों को 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम 2 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान माली कॉलोनी, न्यू रोड क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 10 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नितिन कुमार (पुत्र योगेश कुमार, निवासी सूरजपोल, उदयपुर) और हितेश कुमार (पुत्र छगनलाल, निवासी फालना, पाली, हाल निवासी होटल मान्सी पैलेस, उदयपुर) के रूप में हुई।

साझेदारी विवाद बना वजह
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नितिन कुमार ने करीब पांच माह पूर्व टेकरी निवासी जयराम गुर्जर के साथ जयपुर व उदयपुर में होटल लीज पर लेकर साझेदारी में व्यवसाय शुरू किया था। दोनों ने बराबर की राशि निवेश की थी। कुछ समय पूर्व जयराम ने नितिन को जयपुर की होटल साझेदारी से अलग कर दिया और निवेश की रकम भी वापस नहीं की। इससे नाराज होकर नितिन ने अपने साथी हितेश कुमार के साथ मिलकर जयराम को फंसाने की योजना बनाई। दोनों आरोपियों ने रणकपुर निवासी रघुनाथ चौधरी से एमडीएमए खरीदा और इसे जयराम की कार में रखकर उसे एनडीपीएस केस में फंसाने की साजिश रची। लेकिन योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। साथ ही इस पूरे नेटवर्क और आरोपियों के संपर्कों की जांच की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल टीम
रतन सिंह चौहान, थानाधिकारी सूरजपोल
शरीफ खान, सहायक उपनिरीक्षक
गणिराज सिंह, कांस्टेबल
पवन, कांस्टेबल
हितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल

Exit mobile version