24 News Update जयपुर, 15 जुलाई। राज्य में कर चोरी पर शिकंजा कसते हुए राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने बिना वैध दस्तावेजों और ई-वे बिल के अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन स्क्रैप से भरे 10 ट्रकों को जब्त किया। यह कार्रवाई शासन सचिव वित्त (राजस्व) एवं मुख्य आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग श्री कुमार पाल गौतम के निर्देशन में राज्य प्रवर्तन शाखा द्वारा संचालित एक विशेष अभियान के तहत अंजाम दी गई।
एक साथ कई जगहों पर मारी छापेमारी
प्रवर्तन शाखा ने विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई के लिए कई टीमों का गठन किया। इन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए इन ट्रकों को पकड़ा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह स्क्रैप विभिन्न सरिया निर्माण इकाइयों में भेजा जा रहा था, लेकिन इसके लिए कोई वैध दस्तावेज अथवा ई-वे बिल तैयार नहीं किया गया था, जो कि जीएसटी अधिनियम 2017 का स्पष्ट उल्लंघन है। विभाग को पिछले कुछ समय से आयरन स्क्रैप के अवैध परिवहन और कर चोरी की गुप्त सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर विभाग ने एक रणनीति बनाकर यह व्यापक कार्रवाई की।
जांच जारी, और बड़े खुलासों की संभावना
फिलहाल, प्रवर्तन शाखा द्वारा पकड़े गए ट्रकों में लदे स्क्रैप के वास्तविक मालिकों, परिवहनकर्ताओं और गंतव्य स्थलों का पता लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कर चोरी के और भी बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।
शासन सचिव एवं मुख्य आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम ने कहा कि, “राज्य में कर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वाणिज्यिक कर विभाग प्रदेश में कर कानूनों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और कर चोरी पर पूर्ण नियंत्रण के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” इस बड़ी कार्रवाई से ट्रेड सर्कल और स्क्रैप कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की छापेमारी और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
राजस्थान में SGST विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना ई-वे बिल के परिवहन हो रहे आयरन स्क्रैप से भरे 10 ट्रक जब्त

Advertisements
