24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर। धम्बोला थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी पिकअप और कार जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत करीब 5.50 लाख रुपये आंकी गई है। धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत धम्बोला पावर हाउस के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया।
पहली कार्रवाई में वाहनः पिकअप जब्त की गई जिससे 165 बोतल (पंजाब निर्मित) शराब की मिली व अभियुक्त गिरधारी लाल जाट (निवासी जालोर) व वालाराम जाट (निवासी बाड़मेर) को पकड़ा। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब पिकअप को रोका और तलाशी ली, तो उसमें गुप्त बॉक्स बना हुआ था, जिसमें पंजाब निर्मित शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने तत्काल 165 बोतल शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में भी कार से 96 बोतल (राजस्थान निर्मित) मिली व अभियुक्त मांगाराम गमेती (निवासी उदयपुर) को पकडा। नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें भी गुप्त बॉक्स मिला, जिसमें 96 बोतल राजस्थान निर्मित शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने शराब जब्त कर कार चालक मांगाराम गमेती को गिरफ्तार किया।
पूछताछ जारी, बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। तस्करी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
5.50 लाख की अवैध शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

Advertisements
