Site icon 24 News Update

पुलिस थाना झाडोल की कार्रवाईः रात में घर में घुसकर मारपीट के मामले में 6 माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update झाडोल। पुलिस थाना झाडोल क्षेत्र में रात्री के समय घर में घुसकर मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने 6 माह से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना झाडोल में दिनांक 14.06.2025 को प्रार्थी मुन्शीलाल पिता भेराजी निवासी चतरपुरा थाना झाडोल जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.06.2025 की रात करीब 11 बजे वह एवं उसका भतीजा घर के अंदर थे। इसी दौरान घर के किवाड़ पर जोर-जोर से आवाज आई। किवाड़ खोलते ही देवीलाल पिता राजु, निमा पिता वजु, प्रवीण पिता राजु, किशन पिता लालु, ईश्वर पिता लालु, नरेश पिता शांति तथा 6-7 अन्य नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी, लाठी व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। किशन ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया तथा सभी ने लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव में आए भतीजे के साथ भी मारपीट की गई। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 116/2025 धारा 115(2), 126(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार एवं श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा के सुपरविजन में श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी झाडोल मय टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहयोग से 6 माह से फरार अभियुक्त ईश्वरलाल पिता लालूराम निवासी चतरपुरा थाना झाडोल जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी झाडोल, श्री जयवीर स.उ.नि., श्री जगदीश कुमार स.उ.नि., श्री नरेश कुमार कानि. 2414, श्री भूराराम कानि. 3073, श्री जीवनसिंह कानि. 1091।

Exit mobile version