Site icon 24 News Update

थाना गोवर्धनविलास की बड़ी कार्यवाही, धोखाधड़ी से अर्जित 60 लाख से मकान कुर्क, आरोपी ने जमीन से सोना निकालने का झांसा देकर किया हड़प

Advertisements

उदयपुर, 1 जनवरी।
थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी इन्द्रदास वैष्णव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा बनवाए गए मकान को कुर्क कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी सत्यनारायण सुथार और उसके दोस्त राहुल सालवी को जमीन में सोना निकालने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये और 30.50 ग्राम सोना हड़प कर अपने लिए धूणी माता, थाना डबोक, उदयपुर में मकान बनवाया था।

इस कार्रवाई में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला की अगुवाई में टीम ने प्रकरण संख्या 244/2025 धारा 420 और 406 भादस में कार्यवाही करते हुए मकान कुर्क किया।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सत्यनारायण सुथार पिता नानूराम सुथार निवासी पॉटला, तहसील सहाडा जिला भीलवाड़ा ने 18 जुलाई 2025 को थाना गोवर्धनविलास में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी 2024 में प्रार्थी और उसका दोस्त राहुल सालवी उदयपुर घूमने आए थे। बलीचा, अहमदाबाद बाईपास पर उन्हें इन्द्रदास वैष्णव मिला, जिसने दावा किया कि वह जमीन में सोना ढूंढ सकता है।

इन्द्रदास वैष्णव ने प्रार्थी को समझाया कि उसके घर की जमीन में सोना छुपा हुआ है और इसके लिए पूजा करनी होगी। आरोपी ने मोबाइल नंबर दिए और कहा कि सोना निकालने के लिए प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपये लिया जाएगा। प्रार्थी ने उस पर विश्वास कर लिया।

आरोपी ने प्रार्थी और उसके दोस्त को अपने बताए अनुसार पूजा करवाने को कहा, जिसमें घर में जाजम बिछाना, घी के दीपक जलाना, अगरबत्ती और इत्र की शिशियां खोलना शामिल था। इस प्रक्रिया के दौरान इन्द्रदास ने महीनों में अलग-अलग किस्तों में कुल 60 लाख रुपये और 30.50 ग्राम सोना हड़प लिया।

पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने मकान के दस्तावेजों और आरोपी की संपत्ति का निरीक्षण किया। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत मकान को कुर्क किया गया।

टीम और अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

  1. दिलीप सिंह झाला, थानाधिकारी, गोवर्धनविलास
  2. अर्जुन लाल, उप निरीक्षक
  3. जसवंत सिंह, कानि

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस की सक्रियता और त्वरित अनुसंधान की वजह से आरोपी की संपत्ति कुर्क की जा सकी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी और ठगी की घटनाओं में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

वारदात की संभावना

प्रारंभिक जांच में पता चला कि वारदात सोने के लेन-देन को लेकर हुई, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस आसपास के लोगों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

इस कार्रवाई से धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधों के खिलाफ पुलिस की तत्परता उजागर हुई है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version