24 News Update उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मार्बल टाइल्स की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक मिनी ट्रक को पकड़ा। ट्रक से कुल 57 कार्टून में भरी 1,938 बोतलें, पव्वे और अध्धे अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार 30 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर ग्राम बारापाल के पास नाकाबंदी के दौरान टीम को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को चालक की हरकत संदिग्ध लगी। पूछताछ में चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। ट्रक की तलाशी में मार्बल टाइल्स के बीच छिपाकर रखे गए विभिन्न ब्रांड की 57 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली। इन पर For Sale in Rajasthan Only लिखा हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश कुमार (32) पुत्र रूघाराम जाट निवासी सुमेरपुर, पाली को गिरफ्तार कर धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। प्राथमिक पूछताछ में उसने शराब को गुजरात सप्लाई करने की योजना स्वीकार की है। कार्रवाई थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एएसआई धर्मवीर सिंह, हैडकॉन्स्टेबल अकरम खान, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, ब्रजराज सिंह, राजेश कुमार और महिला कॉन्स्टेबल जीना की टीम ने की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.