अवैध हथियारों और लूटपाट में संलिप्त सिंडिकेट का पर्दाफाश
उदयपुर, 29 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत डीएसटी (जिला विशेष टीम) और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संगठित सिंडिकेट बनाकर लूट और अवैध वसूली करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया है।
कॉटन मिल के पास छिपे थे दोनों आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि
शेखरदास पुत्र गणेशदास निवासी खेमपुरा और सुनील पुत्र हेमराज निवासी पुरोहितों की मादड़ी — दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं और अपने पास अवैध हथियार रखकर संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट की वारदातें करते हैं।
सूचना के अनुसार दोनों कॉटन मिल के पास किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
इस पर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत दबिश दी और दोनों को मौके से गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान सुनील के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसके दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
दोनों अभियुक्तों को
धारा 111(2)(B), 111(3), 111(4) बी.एन.एस.,
3/25 आर्म्स एक्ट तथा
7(1) आयुध (संशोधन) विधेयक 2019
के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनके अन्य साथी कौन-कौन हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
- सुनील पुत्र हेमराज, निवासी पुरोहितों की मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर
- शेखर कुमार दास पुत्र गणेश, निवासी शास्त्री नगर, खेमपुरा, प्रतापनगर, उदयपुर
आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार,
- अभियुक्त शेखरदास के खिलाफ 2 प्रकरण लूट और 2 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।
- अभियुक्त सुनील के खिलाफ भी 1 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।
दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जो इलाके में भय और आतंक फैलाकर अवैध वसूली करते थे।
पुलिस टीम का गठन
कार्रवाई एएसपी शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में की गई।
टीम में शामिल अधिकारी और जवान इस प्रकार रहे —
थाना प्रतापनगर टीम
- राजेन्द्र सिंह चारण, थानाधिकारी
- अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक
- कमलेश कुमार, कॉन्स्टेबल 3165
- राजूराम विश्नोई, कॉन्स्टेबल 2033
- बनवारी सारण, कॉन्स्टेबल 374
- महावीर सिंह, चालक कॉन्स्टेबल 436
डीएसटी टीम
- विक्रम सिंह, स.उ.नि. प्रभारी
- हितेन्द्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल
- गणेश सिंह, हैड कॉन्स्टेबल
- भंवरलाल, हैड कॉन्स्टेबल
- कमलेश, कॉन्स्टेबल
- शक्तिसिंह, कॉन्स्टेबल
- सुमित कुमार, कॉन्स्टेबल
- सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल
- मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल
- कृष्ण कुमार, चालक कॉन्स्टेबल

