24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना डबोक ने जनवरी माह में दूसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा के सुपरविजन में और सुश्री आशिमा वासवानी, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली के नेतृत्व में डबोक पुलिस टीम ने कल दिनांक 23 जनवरी 2026 को रूपीज रिसोर्ट के आगे सर्विस रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया।
नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार आरोपी और जब्त मादक पदार्थ जांच के दौरान मोटरसाइकिल संख्या RJ 27 BN 3200 पर सफेद प्लास्टिक का कट्टा ले जाते हुए शैतान सिंह पुत्र भोपाल सिंह, निवासी बामणीया खेत, मेडता, थाना डबोक को पकड़ा गया। जब कट्टे की जांच की गई तो उसमें 100 एमएल की कुल 195 कोरेक्स की नशीली शीशियां बरामद हुईं। शैतान सिंह ने स्वीकार किया कि यह कोडीन की शीशियां हैं जिन्हें वह अवैध रूप से परिवहन कर रहा था।
अभियुक्त शैतान सिंह के खिलाफ प्रकरण संख्या 23/26, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसके कब्जे की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। अग्रिम अनुसंधान श्री चन्द्रशेखर किलानिया, थानाधिकारी थाना फतहनगर द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
शैतान सिंह पुत्र भोपाल सिंह, निवासी बामणीया खेत, मेडता, थाना डबोक, जिला उदयपुर
टीम प्रभारी और सदस्य:
श्री हुकमसिंह, थानाधिकारी, डबोक
श्री अर्जुन सिंह, हैड कानि. 278, थाना डबोक
श्री जगदेवसिंह, हैड कानि. 730, थाना घासा
श्री माधवसिंह, कानि. 97, थाना घासा
श्री दिनेश, कानि. 1182, थाना डबोक
श्री विकास, कानि. 1230, थाना डबोक
श्री हनुमानाराम, कानि. 104, थाना डबोक
श्री अजय, कानि. 216, थाना डबोक
श्री उमेश, कानि. 488, थाना डबोक

