Site icon 24 News Update

मंडफिया थाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 5 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम जब्त, एक आरेापी गिरप्तार

Advertisements

24newsupdate चित्तौड़गढ। जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान 5 किलो 147 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17 मार्च 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह के निर्देशन में एवं वृत्ताधिकारी भदेसर अनिल शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण मे गोकुल लाल डांगी थानाधिकारी थाना मण्डफिया मय जाप्ता एएसआई कालुसिंह, कानि. विजेश , महेन्द्र कुमार ,कालुराम , मनोज कुमार, चालक नारायण लाल द्वारा दौराने नाकाबंदी आरोपी दिनेश पिता पूनमाराम जाति विश्नोई (भादू) उम्र 29 साल निवासी सरनाउ थाना सांचौर जिला जालौर राज. के कब्जे से 05 किलो 147 ग्राम मादक पदार्थ अवैध अफिम को परिवहन करते हुये को गिरफतार कर उक्त मादक पदार्थ अवैध अफिम को जप्त किया गया। मुल्जिम से अवैध अफिम की खरीद फरोख्त के सम्बंध मे अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version