24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पुलिस टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बीगोद थाने के एक सिपाही की जान चली गई, जबकि दो पुलिसकर्मी, एक आरोपी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दल धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात से पकड़कर उदयपुर ला रहा था।
हादसा सुबह करीब पांच बजे गोगुंदा थाना क्षेत्र के खाखड़ी गांव के पास हुआ, जहां रामनिवास होटल के सामने पुलिया के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हाईवे पर गश्त कर रही मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट के कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि वाहन इतनी बुरी तरह पिचक गया था कि सभी पांचों व्यक्ति उसमें फंसे हुए थे।
क्रेन की मदद से कार को सीधा किया गया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में देवनारायण गुर्जर (निवासी रायताखुर्द, थाना कुंडेरा, जिला सवाईमाधोपुर), जो वर्तमान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाने में तैनात थे, की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य दो पुलिसकर्मी, आरोपी अल्फाज मंसूरी (निवासी मेहसाणा, गुजरात) और चालक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों को पहले 108 एम्बुलेंस के ज़रिए गोगुंदा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमबी अस्पताल, उदयपुर रेफर कर दिया गया। 108 टीम के चालक महेश कुमार और ईएमटी प्रियेश वैष्णव ने तत्काल सेवाएं प्रदान कीं। मृतक सिपाही देवनारायण का शव सीएचसी पहुंचाने के लिए झाड़ोली प्वाइंट की एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन इंकार के चलते मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन से शव को अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को गोगुंदा थाने लाया गया, जहां उसकी हालत देखकर टक्कर की आशंका भी जताई गई है। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है।
बीगोद थाने के प्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया ने बताया कि पुलिस टीम 29 अप्रैल को धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपी अल्फाज मंसूरी को पकड़ने के लिए मेहसाणा गई थी। गिरफ्तारी के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल, बीगोद थाने से एक अन्य टीम गोगुंदा पहुंच चुकी है और पूरी जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार खुद पलटी या किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी। पुलिस सभी कोणों से मामले की पड़ताल कर रही है।

