Site icon 24 News Update

पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 6 वाहन आपस में टकराए, चार की मौत, कई घायल; फॉर्च्यूनर चकनाचूर, हाईवे पर 5 किमी लंबा जाम

Advertisements

उदयपुर। उदयपुर–पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण दुर्घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र में पीर बावजी के पास उस समय हुई, जब पत्थरों से भरा एक बेकाबू ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर से पहले एक टैंकर टकराया, जिसके बाद फॉर्च्यूनर सहित तीन कारें एक-एक कर हादसे का शिकार हो गईं। कुछ ही पलों में हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

फॉर्च्यूनर पलटी, घायलों को निकालने में मशक्कत

हादसे में एक फॉर्च्यूनर कार टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में कई लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में काफ़ी समय लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और राहत टीम की मदद से रेस्क्यू किया।

5 किलोमीटर लंबा जाम, यातायात ठप

दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया—एक के बाद एक टकराती गईं गाड़ियां

घटनास्थल से गुजर रहे भाजपा उदयपुर (देहात) जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया कि पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया, जिसके बाद एक के बाद एक वाहन उससे टकराते चले गए। उन्होंने बताया कि आठ से अधिक लोग अलग-अलग वाहनों में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भिजवाया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version