Site icon 24 News Update

दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास दिल्ली-उदयपुर स्लीपर बस पलटी, 10 यात्री घायल

Advertisements

24 News Update जयपुर। दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार तड़के एक प्राइवेट स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से उदयपुर जा रही यह बस ब्रेक फेल होने के बाद आगे चल रहे ट्रक से टकराई और फिर पलट गई। हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कांवटिया हॉस्पिटल भेजा गया।
दौलतपुरा थाना प्रभारी नंदलाल ने बताया कि प्राइवेट कंपनी की इस बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना सुबह करीब 3:15 बजे की है, जब बस टोल प्लाजा पार कर चौमूं की ओर बढ़ रही थी। टोल से कुछ दूरी पर पुलिया चढ़ते समय अचानक ब्रेक फेल हो गए।

ट्रक से टकराई, फिर दीवार से भिड़कर पलटी
ब्रेक फेल होने से बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद बस पुलिया की ढलान से उल्टी दिशा में लुढ़कने लगी। ड्राइवर ने नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन बस पीछे की ओर जाती हुई पुलिया की दीवार से टकराई और पलट गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version