24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। महिषासुर मर्दिनी वन माता मंदिर शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव के भूमि पूजन का आयोजन 21 नवम्बर को किया जाएगा। इसे लेकर समिति की बैठक सलाटवाड़ा सोमपुरा समाज के सोमनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरिशचन्द्र सोमपुरा ने की। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक महिषासुर मर्दिनी वन माता मंदिर, सितरावाड़ा सागवाड़ा में तीन दिवसीय शिखर ध्वज प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। भूमि पूजन 21 नवम्बर को निर्धारित किया गया है। प्रतिष्ठा समिति के संयोजक लोकेश सोमपुरा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वित्त, भोजन, आवास, सोशल मीडिया, निमंत्रण, विद्युत, जल, स्वास्थ्य, सफाई, पार्किंग एवं सुरक्षा सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष पंकज सोमपुरा, उपमहामंत्री कल्पेश, प्रभारी अशोक, संजय, जलज, कृष्णकांत, जगदीश, मुकेश, सुदर्शन, निखिल, जयप्रकाश, नगिन, बालकृष्ण, डॉ. रितेश, विक्रम, नरेंद्र, मनीष, जितेंद्र व दिनेश मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री सुभाष सोमपुरा ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.