Site icon 24 News Update

ठाठ-बाट से निकली नृसिंह जी की सवारी

Advertisements

24 News Update Udaipur. कानोड नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी के नृसिंह मन्दिर से भगवान नृसिंह जयन्ती पर शोभायात्रा निकाली गई। तय समय अपराह्न चार बजे वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-पाठ के बाद ठाकुर जी के विग्रह को सजाया गया ओर बैण्ड बाजों के साथ मन्दिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो भोईयों का मोहल्ला , प्रताप बावडी ,श्री राम चौक , शिवगंज बाजार, गांधीचोक, ठाकुर गोपाल राय मन्दिर से ब्रह्मपुरी होते हुए नृसिंह मन्दिर पहुंची जहां महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन हुआ। प्रातःकाल से ही नगर में नृसिंह चतुर्दशी की उत्साह था ,मुख्य जजमान अशोक उपाध्याय मनिष उपाध्याय ने अपने आवास पर ठाकुर नृसिंह को पामणा किया जिसमें समाज के सभी स्त्री-पुरुष सम्मिलित हुए।

परंपरागत धवल वस्त्र में दिखा विप्र समाज

शोभायात्रा के दौरान विप्र समाज के पुरुष परंपरागत सफेद धोती कुर्ता व महिलाएं केसरिया व लाल चुनर परिधान में नजर आई। शोभा यात्रा में गजब का अनुशासन रहे इसलिए समाज के भूपेंद्र जोशी ,अशोक उपाध्याय, महेन्द्र जोशी ,लीला शंकर ने पूरी शोभायात्रा का शानदार संचालन करवाया । शोभायात्रा के दौरान परंपरागत वेशधारी युवाओं में ठाकुर जी के चंवर ढोने का भी जबरदस्त जोश देखा गया । शोभायात्रा में भगवान नृसिंह द्वारा संध्याकाल में नाखुनों से हिरण्याकश्यप के वध की अद्भुत झांकी भी मुख्य आकर्षण रही । शोभायात्रा के दोरान महिला-पुरुष ने ठाकुर जी के भजनों पर जमकर भक्तिभाव से नृत्य किए । पूरे नगर में शोभायात्रा पर लोगों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, नगर में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए। शोभायात्रा के समापन पर भगवान नृसिंह मन्दिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई चढती ध्वजा के दौरान उपस्थित महिला-पुरुषों ने भगवान नृसिंह के जयकारे लगाए। समाज के वित्त सचिव भूपेंद्र जोशी ने आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version