Site icon 24 News Update

महारूद्री यज्ञ में प्रतिदिन हो रहे है इक्कीस रूद्री पाठ

Advertisements

रिपोर्ट – राहुल पाटीदार कानोड़



24 News Update Udaipur. चोबीसा समाज द्वारा आयोजित नृसिंहेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त नृसिंह वाटिका की यज्ञ शाला में महारुद्री यज्ञ हो रहा है । आचार्य फतह लाल शर्मा के निर्देशन में कर्मकाण्डी चौबीसा ब्राह्मण प्रतिदिन इक्कीस नमक चमक रूद्री पाठ कर आहुति दे रहे है । सहयोगी राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि ग्यारह ऋत्विज व मुख्य यजमान प्रतिदिन आहुति दे रहे है जो पूर्णाहुति तक 121 पाठ पूर्ण होकर महारूद्र यज्ञ पूर्ण होगा इसी के साथ शिव मन्दिर में शिव परिवार की प्रतिष्ठापना होगी । मन्दिर में शिव परिवार के साथ कच्छप व हनुमान जी की भी मूर्ति होगी जिसकी स्थापना व ध्वजा दण्ड, कलश के लिए अलग अलग बोली लगाई जा रही है ।

संत अवधेशानन्द जी महाराज के आदेश से हो रही शिव मन्दिर की स्थापना
चौबीसा समाज के मुकेश पुरोहित ने संत अवधेशानन्द जी महाराज सूरजकुंड से आशीर्वाद लिया ओर संत अवधेशानन्द जी ने शिवलिंग देकर स्थापित कर मन्दिर बनाने की बात कही । पांच वर्ष पूर्व मुकेश अपने पांच साथियों के साथ सूरजकुंड संत दर्शन को गए तभी संत ने शिव मन्दिर बनाने की बात कही । शुरुआत में मुकेश व पांचों साथी मन्दिर निर्माण के लिए जमीन तलाशने लगे तब हरजी बुरजी की भांगल में जमीन पर मन्दिर व आश्रम बनाना तय हुआ , वहां एक स्थान पर जमीन का समतलीकरण किया पर विवाद होने से यह काम सफल नहीं हो सका। तब एक एक कर मुकेश के साथी छूटते गए पर ढृढ संकल्प मुकेश पीछे न हटे ओर ब्रह्मपुरी स्थित भगवान नृसिंह मन्दिर परिसर में ही शिव मन्दिर बनाने के लिए सहमती बनाना शुरू किया तक मुकेश को समाज के प्रबुद्ध जन व युवाओं का सहयोग मिला ओर मन्दिर निर्माण शुरू हुआ। मन्दिर निर्माण पर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समाज के सहयोग से भव्य किया जा रहा है ऐसे में मुकेश चौबीसों घंटे आचार्यों व पण्डितों की सेवा करते हुए यज्ञ मण्डप की देखरेख में ही रहते है । मुकेश ने बताया कि संत अवधेशानन्द जी महाराज के आदेश पालन के लिए उन्हीं के आशीर्वाद से मन्दिर निर्माण हुआ।

संत अवधेशानन्द जी ने की कार्यक्रम में शिरकत
मंगलवार अपराह्न संत अवधेशानन्द जी महाराज अपनी संत मण्डली के साथ नृसिंह वाटिका यज्ञ शाला पहुचे जहां संत समाजजनों से मिले । संत अवधेशानन्द जी महाराज ने मुकेश पुरोहित को शिव मन्दिर की प्रतिष्ठापना विषय पर मार्गदर्शन दिया | संत अवधेशानन्द जी महाराज ने शिव मन्दिर में स्वस्तिक बनाया ओर आयोजन को सफल होने का आशीर्वाद दिया । संत ने नृसिंह मन्दिर में दर्शन कर श्रीफल भेंट किया । संत अवधेशानन्द जी के साथ पधारे ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि शिव लोक नायक है इसकी आराधना से सभी देव प्रसन्न होते है ।

Exit mobile version