24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा शहर में भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की संयुक्त पहल से अल्प आय वर्ग के महिला एवं पुरुषों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लोन आवेदन भरने के लिए महलों के चौक स्थित पुरानी नगर पालिका भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में इच्छुक पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं ओटीपी वाला मोबाइल अनिवार्य बताया गया है। कैंप प्रभारी सोनू मेवाड़ एवं पार्षद स्वराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 637 आवेदन भरे जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पुनः कैंप लगाकर शेष पात्र व्यक्तियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता मिल सके। शिविर को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत रोजगार हेतु लोन आवेदन शिविर आयोजित

Advertisements
