Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में आकाशीय बिजली का तांडव: विधवा के घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Advertisements

24 News update डूंगरपुर। डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के भाणासीमल गांव में रविवार तड़के आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। विधवा वनु कुंवर के घर पर बिजली गिरने से भीषण आग लग गई, जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, पंखे, बल्ब, कपड़े, बिस्तर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। घर की रेलिंग टूट गई, वायरिंग जल गई, और खिड़कियों-दरवाजों के कांच चकनाचूर हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सुबह के अंधेरे में अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं और बिजली की कड़क के बीच ठंडक बढ़ गई। इसी दौरान वनु कुंवर के घर पर बिजली गिरी। तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठीं। अकेली सो रही वनु ने किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचाई। उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है, और प्रभावित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया है। मौसम विभाग ने जिले में अगले कुछ घंटों में और बारिश व तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

Exit mobile version