24 news Update दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक वकील का कथित अश्लील और अनैतिक व्यवहार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वकील एक महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते और किस करने की कोशिश करते दिख रहा है। घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान केस से जुड़े सभी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। जज के आने का इंतजार करते समय वकील अपने कमरे में कोर्ट की पोशाक में बैठे थे। अचानक वकील ने सामने खड़ी महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश की। वीडियो में महिला हिचकिचाती है और विरोध करने की कोशिश करती है। वकील फिर भी उसे पास खींचते हैं और हल्की किस करने का प्रयास करते हैं, जिसके बाद महिला पीछे हट जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि वकील और महिला दोनों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
दिल्ली हाईकोर्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वकील का अश्लील व्यवहार वायरल, सोशल मीडिया पर मामला गरमाया

Advertisements
