24 News update उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान को हिला देने वाली बांसवाड़ा की मासूम बच्ची से दरिंदगी के मामले ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी बुधवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम का इलाज चल रहा है। चौधरी ने परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया और चिकित्सकों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली।
चौधरी ने कहा कि जब से राजस्थान में पर्ची सरकार आई है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले लगातार बढ़ रहे हैं और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करती तो जनता का आक्रोश सड़कों पर दिखेगा।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। साथ ही मासूम पीड़िता को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उसके परिवार को विशेष राहत पैकेज दिया जाए।
चौधरी ने कहा कि यह केवल एक बच्ची की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। सरकार को चाहिए कि वह अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए और महिलाओं व बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए। डॉ. दिव्यानी कटारा और महिला कांग्रेस की शांता प्रिंस भी उनके साथ मौजूद रहीं।
पर्ची सरकार में ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था: बांसवाड़ा की मासूम पीड़िता से मिलने एमबी अस्पताल पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी

Advertisements
