24 News Update उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ ढीकली रोड पर बुधवार रात को चोरों ने एक ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और कई किलो चांदी व सोने के आभूषणों के साथ दुकान का पूरा सामान साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार सिंयाल (पुत्र श्री बंशीलाल जी सिंयाल) ने बताया कि वे रात करीब 9ः15 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह 6ः18 बजे दुकान मालिक का फोन आया कि शटर टूटा हुआ है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस आई… मगर दो घंटे बाद
दुकानदार ने बताया कि सुबह 6ः30 बजे पुलिस को कॉल किया, लेकिन प्रतापनगर थाना पुलिस करीब 8ः30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण आने में देर हुई। इसके बाद शटर मिस्त्री को बुलाकर शटर उठाया गया, और जो दृश्य सामने आया, वह चौंका देने वाला था कृ दुकान के दोनों काउंटर पूरी तरह खाली थे। चोर दुकान में रखे 5 से साढ़े 5 किलो चांदी के आभूषण, लगभग 6 से 7 ग्राम सोने के जेवरात, वजन करने की मशीनें और अन्य कीमती सामान ले उड़े। गनीमत रही कि भारी ज्वैलरी दुकानदार रात को ही अपने साथ ले गए थे, अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
दुर्भाग्यः वही तारीख, अपराध का वही तरीका, 10 साल पहले भी…
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ठीक इसी तारीख के आसपास, 15 जुलाई 2015 को, राकेश सिंयाल की दरोली गांव में स्थित ज्वैलरी दुकान में भी करीब 18 लाख की चोरी हुई थी। उस मामले की जांच तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक श्यामसिंह जी ने की थी, मगर आज तक खुलासा नहीं हो सका। राकेश बताते हैं, “तब भी मीडिया में मामला काफी उछला, मगर कुछ दिन बाद सब शांत हो गया। फिर ठीक 10 साल और दो दिन बाद, 17 जुलाई की रात को फिर मेरी दुकान पर चोरी हो गई।”
कैमरे थे, पर रिकॉर्डिंग नहीं : अभय कमांड से उम्मीद
राकेश सिंयाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा तो लगा था, लेकिन डीवीआर की मेमोरी फुल हो जाने के कारण कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाई। अब पुलिस बाहर लगे अभय कमांड के कैमरों से फुटेज खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सकें।
पिछली चोरी की फाइल तो दबा दी गई
परिजनों ने भी पुलिस प्रशासन पर नाराज़गी जताई और कहा कि 2015 की चोरी का आज तक कोई सुराग नहीं लगा। बार-बार पूछने पर भी पुलिस की ओर से यही कहा गया कि अब तो फाइल दबा दी गई है। दुकानदार ने बताया कि वे पहले 6 साल तक दूसरी जगह दुकान चला चुके हैं, और पिछले साढ़े तीन साल से इस किराए की दुकान में व्यवसाय कर रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.