24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। कृष्ण जन्मोत्सव पर शनिवार मध्य रात्री में नगर व आस-पास ग्रामीण क्षेत्र एवं घरो में कृष्ण जन्म के साथ जयकारो से गुंजा तथा नगर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्र में मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर के माण्डवी चौक,पोल का कोठा में भारी संख्या भक्तो की उपस्थिती में मटकी फोड कार्यक्रम आयेजित हुआ।
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार प्रातः से नगर के भावसारवाडा स्थित राधा कृष्ण मंदिर,सोनीयो का कृष्ण मंदिर,पिपली चौक स्थित पिपा दर्जी समाज द्वाराकाधिश मंदिर,माण्डवी चौक द्वारकाधिश मंदिर,खटीकवाडा समाज के नोहरे सहित कई मंदिरो में भगवान कृष्ण की प्रतिमाओं को आक्रर्षक रूप से श्रृंगारीत किया गया जहा दिन भर दर्शन करने वाले लोगो का ताता लगा लगा रहा वही शाम मंदिरो के पाट बंद हो गये व मंदिर परिसरो व घरो में भजन किर्तन प्रारम्भ हुए तथा जैसे ही मध्य रात्री बारह बजे मंदिरो में शंख बजने लगे तथा मंदिरो में भगवान की जयकार गुंज ने लगी नन्द के घर आनंद भैयो जय कन्हैयालाल,एक दो तीन चार कन्हैया की जयकार से जयकारे लगे। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगो में भारी उत्साह नजर आया मंदिरो में देर रात तक भक्तो का जमावाडा रहा कृष्ण जन्म के साथ ही आरती उतारी गई तथा नन्ने कृष्ण को झूले में रखकर झुलाया गया व प्रसाद वितरण किया गया।
कृष्णा अष्टमी पर नगर के माण्डवी चौक शनिवार रात को कृष्ण महोत्सव पर युवाओं द्वारा माण्डवी चौक गण्डेरी गणपति चौक से नन्ने-मुन्ने कृष्णो के साथ बैण्ड बाजो भजन किर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली जो पाश्र्वनाथ चौक,कंसारा चौक,शुक्लवाडा,सोमपुरा मोहल्ला,सलाटवाडा,भावसारवाडा,पोल का कोठा,पिपली चौक होते हुए माण्डवी चौक मटकी फोड स्थल पहुचे जहा नन्द के घर आनंद भैयो जय कन्हैयालाल की,एक दो,तीन- चार कृष्ण की जय-जय कार,हाथी घोड पलकी जय कन्हैयालाल सहित भगवान की जयकारो के साथ नगर के माण्डवी चौक में युवाओं की टीम द्वारा मटकी फोडी गई। मटकी फोड कार्यक्रम में नगर सहित आस-पास ग्रामीण क्षैत्र से हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे जिन्होने मटकी फोड कार्यक्रम उपस्थित रहे साथ ही पिपली चौक स्थित दर्जी समाज के कृष्ण मंदिर के सामने दर्जी समाज के युवाओं व पोल का कोठा पर भावसार समाज के युवाओं द्वारा मटकी फोडी जहा समाज के लोगो सहित सेकडो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की कानुनी व्यवस्था को लेकर पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में भारी संख्या में माण्डवी चौक,पोल का कोठा,पिपली चौक,गामठवाडा सहित मटकी फोट कार्यक्रम स्थल पर शाम 6 बजे जाब्ता तैनात किया गया जिससें शांति पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दुसरे दिन रविवार प्रातः नगर के विभिन्न कृष्ण मंदिरो व ग्रामीण क्षेत्र में मंदिरो में भक्तो का ताता लगा रहा कृष्ण का पालना झुलाते हुए पूजारी को पेटीया दिया गया।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.