24 न्यूज अपडेट, कानपुर। कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में किन्नर काजल (25) और उसके 12 वर्षीय भाई देव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि काजल के परिचित तीन युवक—गोलू उर्फ आलोक, आकाश और हेमराज उर्फ अजय—ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या के बाद से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग, पैसों और प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद हो सकती है।
मां ने लगाया गंभीर आरोप
मृतका काजल की मां गुड्डी देवी ने बताया कि काजल ने हाल ही में गोलू को एक प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उसने रकम हड़प ली। पैसे वापस न करने के लिए गोलू ने अपने साथियों आकाश और अजय के साथ मिलकर काजल की हत्या कर दी। चूंकि 12 वर्षीय देव हत्यारोपियों को पहचानता था, इसलिए उसे भी मार दिया गया।
गुड्डी देवी के अनुसार, 4 अगस्त को काजल से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी, जब उसने दिल्ली में एक कार्यक्रम में जाने की बात कही थी। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।
वारदात का खुलासा
परिवार के मुताबिक, शनिवार शाम जब वे कानपुर पहुंचे तो काजल का घर बंद मिला और अंदर से बदबू आ रही थी। मकान मालिक की मदद से दरवाजा खोला गया, तो देव का शव कमरे के फर्श पर और काजल का शव बेड के दीवान में छिपा मिला। कमरे में शराब की बोतलें, नमकीन के पैकेट और बिखरा सामान मिला। काजल का मोबाइल भी गायब था।
आरोपियों का बैकग्राउंड
पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश पहले काजल का प्रेमी था, लेकिन उसने उसके जेवर और नकदी चुरा ली थी, जिसके बाद काजल ने केस दर्ज कराया और आकाश जेल गया। जेल से छूटने के बाद काजल के साथ गोलू रहने लगा, जो उसका मौजूदा प्रेमी था। तीसरा आरोपी हेमराज शादीशुदा है और काजल के घर आता-जाता था, जिससे उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था।
सीसीटीवी में मिला सुराग
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, 5 अगस्त की रात 8:15 बजे सीसीटीवी फुटेज में आकाश को काजल के कमरे में जाते हुए देखा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में टीम भेज चुकी है।
काजल का जीवन संघर्ष
मूल रूप से मैनपुरी जिले के धरमंगदपुर गांव की रहने वाली काजल का जन्म आकाश नाम से हुआ था। बाद में उसने लिंग परिवर्तन और फेस सर्जरी कराई। वह डांस कार्यक्रमों से अच्छी कमाई करती थी और अपने गोद लिए भाई देव को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहती थी।
बहन का सदमा
हत्या की खबर मिलने के बाद काजल की बहन चांदनी ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया और बेहोश हो गई। परिवार की हालत बेहद खराब है और वह आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.