Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तुलसीदास जी की सराय डबोक एयरपोर्ट रोड मे निर्माणाधीन श्री श्याम मन्दिर प्रांगण मे 22 फरवरी शनिवार को सायंकाल 7 बजे से खाटूश्याम जी की तर्ज पर भव्य श्याम फागोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमे जयपुर से धमाल सम्राट भजन गायक मनीष घीवाला अपने पुत्र मास्टर रेहांश और टीम के साथ धमाल मचाने आ रहे है। सुविख्यात केमिता जी राठौड के अलावा 10 स्थानीय भजन गायक -जमनाशंकर, योगेश सैनी सरमेश राठौड, इतिशा गोयल, अंजलि चिराग आचार्य, प्रतीक माहेश्वरी, सुनन्दा चोबीसा, रजनीश मानसी शर्मा, भी फागोत्सव मे हाजिरि लगाकर धूम मचायेगें। संगतकार नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप, श्रृंगार दरबार सजाने के लिए साँवरिया डेकोरेटर जयपुर से आ रहे।

