Site icon 24 News Update

शिष्टाचार भेंट में करणी सेना ने रखे मेवाड़ से जुड़े मुद्दे, अधिकारियों को दी एकलिंगनाथ व महाराणा प्रताप की तस्वीरें

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री राजपूत करणी सेना का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उदयपुर में पदस्थ दोनों डीएसपी— सिटी डीएसपी सूर्यवीर सिंह और गिरवा डीएसपी गोपाल चंदेल से मिला। मेवाड़ी परंपरा के अनुरूप प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें प्रभु एकलिंगनाथ तथा महाराणा प्रताप की तस्वीरें भेंट कीं। सबसे पहले करणी सेना पदाधिकारी डीएसपी सूर्यवीर सिंह के कार्यालय पहुंचे, जहां मेवाड़ से जुड़े कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। कानून-व्यवस्था की मजबूती, युवाओं से जुड़े मामलों और क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर संगठन ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल गिरवा डीएसपी गोपाल चंदेल से मिला और उनका स्वागत किया। मुलाकात में गिरवा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विषयों व जमीनी हालात पर विचार-विमर्श किया गया। संभाग अध्यक्ष डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि मेवाड़ की सुरक्षा, युवाओं के हित और क्षेत्रीय शांति-व्यवस्था संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी मेवाड़ में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं और संगठन भविष्य में भी हर संभव सहयोग देता रहेगा। मुलाकात के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह देवड़ा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह झाला, पूर्व सरपंच महेंद्र नाथ चोहान, उदय सिंह राणावत, सोहन सिंह चुण्डावत, लक्ष्मण सिंह चोहान, करण सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह चोहान, विजय सिंह सहित करणी सेना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version