24 News Update जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय नांदड़ी में कार्यरत हेल्पर द्वितीय तेजाराम को रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी कारखाने का लोड कम करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- 2 जून को परिवादी ने एसीबी के जोधपुर ऑफिस में उपस्थित होकर बताया कि उसका कारखाना है, जिसमें 31.5 एचपी का बिजली कनेक्शन ले रखा है। फिलहाल आवश्यकता नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के नांदड़ी ऑफिस में लोड कम करने के लिए आवेदन दे रखा है। हेल्पर द्वितीय तेजाराम ने कहा कि इस काम के लिए जो रसीद कटेगी, उसके अलावा 29,000 रुपए खर्चे के अलग से देने पड़ेंगे, तभी तुम्हारा काम होगा। इस प्रकार वे परिवादी से अवैध रिश्वत राशि की मांग कर रहा था।
पावटा बस स्टैण्ड के पास रिश्वत लेते पकड़ा
इस पर हरेन्द्र महावर, उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जोधपुर शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। आज इंस्पेक्टर सुनीता डूडी मय टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए तेजाराम हेल्पर द्वितीय, एईएन कार्यालय नांदड़ी को पावटा बस स्टैण्ड के पास 25,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।आरोपी से पूछताछ जारी है।

