24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले में पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल के घर घुसकर मोबाइल छीना, गाली-गलौज पुलिस बनी तमाशबीन!कार्रवाई नहीं हुई तो भीलवाड़ा में होगा पत्रकारों का महाआंदोलन।अवैध बजरी माफिया अब पूरी तरह बेखौफ हो चुका है। सच उजागर करने की कोशिश कर रहे पत्रकारों पर सीधे हमले किए जा रहे हैं, लेकिन कानून के रखवाले आंख मूंदे बैठे हैं। गंगापुर में इसी का ताजा उदाहरण सामने आया है।
अवैध बजरी से जुड़े ट्रैक्टरों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल पर दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सांवरमल मल जाट बागोर ने पत्रकार के घर में घुसकर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जमकर गाली-गलौज की और जबरन मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।
पीड़ित पत्रकार द्वारा गंगापुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की इस चुप्पी ने बजरी माफिया के हौसले और बुलंद कर दिए हैं।
पुलिस की निष्क्रियता से नाराज गंगापुर व आसपास के क्षेत्रों के कई पत्रकार एडिशनल एसपी कार्यालय, भीलवाड़ा पहुंचे और जोरदार विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के पत्रकार भीलवाड़ा पहुंचकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
पत्रकारों ने कहा कि जब सच दिखाने की सजा घर में घुसकर हमला बन जाए और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है।
भीलवाडा ज़िले में लगातार पत्रकारो के हों रहें घटनाओं को लेकर ज़िले के पत्रकारों मे भारी आक्रोश,बजरी माफिया का आतंक! सच दिखाने पर पत्रकार के घर में घुसकर हमला

Advertisements
