24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा जितेन्द्र सुहालका को “विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर सोशल नेटवर्किंग साइटों का प्रभावः राजस्थान के जनजातीय उपयोजना (टीएसपी) क्षेत्र का एक सर्वेक्षण” विषय पर किए गए उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी. एस. राजपूत के निर्देशन में संपन्न हुआ। अध्ययन में व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के उपयोग की आवृत्ति, विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर पड़ने वाले सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता तथा डिजिटल परिवेश में व्यवहारगत परिवर्तन पर महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आए हैं। डॉ जितेन्द्र सुहालका पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी-नेट जेआरएफ उत्तीर्ण है एवं वर्तमान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.