Site icon 24 News Update

वाहन तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी नवाज खान का निकला जुलूस, लंगड़ाते हुए बोला—अपराध पाप, पुलिस बाप!!

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए उदयपुर पुलिस ने सख्त और सार्वजनिक संदेश दिया है। सूरजपोल थाना क्षेत्र में दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवाज खान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जुलूस निकाला। घायल अवस्था में लकड़ी के सहारे चलते आरोपी को जब सड़कों पर लाया गया, तो यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
पुलिस जुलूस के दौरान आरोपी नवाज खान सार्वजनिक रूप से अपराध को गलत बताते हुए कहता नजर आया— “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।” इस दौरान मौके पर सूरजपोल थाना पुलिस जिंदाबाद, वंदे मातरम् और जय श्रीराम के नारे भी लगे।

स्वराज नगर कॉलोनी में फैली थी दहशत
मंगलवार देर रात सूरजपोल थाना क्षेत्र की स्वराज नगर कॉलोनी में सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए थे। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

8 घंटे में खुलासा, पहाड़ी से गिरकर घायल हुए आरोपी
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने महज आठ घंटे में आरोपियों की पहचान कर ली। मुख्य आरोपी नवाज खान अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वारदात के बाद फरार हो गया था। पुलिस टीम ने माछला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे और इसी दौरान पहाड़ी से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। इलाज के बाद मुख्य आरोपी नवाज खान को गिरफ्तार किया गया, जबकि दोनों नाबालिगों को डिटेन किया गया।

जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश
गुरुवार को सूरजपोल थाना पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर यह स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन में कानून का भरोसा और अपराधियों में डर पैदा करना है।

Exit mobile version