24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के बांसवाडा मार्ग आडीवाट में स्थित स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में 23 अगस्त शनिवार को अभ्युदय कार्यक्रम के तहत समारोह पूर्वक जन्माष्टमी महोत्सव एवं नवीन प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य रामद्वारा श्री देवल मेड़ता उत्तराधिकारी संत श्री रामनिवास महाराज, शास्त्री मुख्य आतिथ्य, प्रभु दास रामद्वारा संत उदयराम महाराज,बालसंत अमृतराम महाराज विशिष्ट अतिथि व ओम सेवा संस्थान अध्यक्ष हेमन्त दादा पाठक अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्रारम्भ में निदेशक एवं प्राचार्य ने स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम में संत शास्त्री ने विद्यार्थियों को कृष्ण के अवतार लेने और उनकी युग प्रवर्तक सत्य सनातन के रूप में चर्चा की । इन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया अपने लक्ष्य का निर्धारण मछली की आंख की तरह करें । विद्यार्थियों को श्री कृष्ण के युग प्रवर्तक बताकर उनकी शिक्षा को अपने जीवन में उतरने की बात की संत ने विवेकानंद के जीवन दर्शन आदेशों को भी अपने जीवन में उतरने की बात की कहा धर्म और हिंदुत्व सनातन की रक्षा करें तथा कहा यदा यदा धर्मस्य की बात एवं वसुदेव कुटुंबकम की भावना विश्व बंधुत्व का विकास करने की बात की । प्राचार्य डॉक्टर दीपक पंड्या ने कृष्ण दर्शन को जीवन बनाने और जीवन मूल्यों को आत्म कर करने की बात की। संचालन डॉक्टर मिलिंद,महाविद्यालय छात्र उदित उपाध्याय,कौमी पूंजोत एवं प्रियंका गवारिया ने किया।
महाविद्यालय में अभ्युदय कार्यक्रम के तहत् जन्माष्टमी महोत्सव व नवीन प्रवेशोत्सव मनाया

Advertisements
