24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग योगीन्द्रगिरी तलहट पर स्थित श्री प्रभुदास धाम रामद्वारा सत्संग भवन में 11 जुलाई से कथा व्यास संत श्री रामनिवास महाराज देवल मेडता उत्तराधिकारी द्वारा रामद्वारा समिति एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य चातुर्मास सत्संग आयोजित होगा। इसे लेकर 11 जुलाई को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दिव्य चातुर्मास सत्संग को लेकर बुधवार को प्रभुदास धाम रामद्वारा सत्संग भवन में संत उदयराम महाराज व समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। संत उदयराम महाराज ने बताया कि देवलधाम मेड़ता के उत्तराधिकारी संत रामनिवास महाराज शास्त्री के चातुर्मास के तहत मेड़ताधाम के पीठाधीश्वर महंत रामकिशोर महाराज के सान्निध्य में 11 जुलाई को नगर के मांड़वी चौक स्थित चारभुजा मंदिर से दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभुदास धाम रामद्वारा पहुंचेगी, जहां मेड़ताधाम के पीठाधीश्वर महंत रामकिशोर महाराज के आशीर्वचन प्राप्त होंगे। संत उदयराम महाराज ने बताया कि धाम परिसर में रामकथा का आयोजन 11 जुलाई शुक्रवार से 7 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा। संत ने कहा कि रामकथा के माध्यम से युवाओं में संस्कार के अभाव में आ रहे प्रेम एवं भाव लाने का प्रयास किया जाएगा। आज युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने की जरूरत है। संत उदयराम ने कहा कि युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उन्हें नशे की लत से बाहर निकालने के लिए धर्म की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रेस वार्ता को समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र शुक्ला, दिनेश शर्मा, ललित पंचाल, नानूराम मोड़ पटेल सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा बताया कि 10 जुलाई को रामद्वारा में गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ प्रातः 10 से 12 बजे तक गुरु सत्संग के साथ मनाया जाएगा। आयोजन के मुख्य यजमान दिनेश खोडनिया परिवार, गुरु पूर्णिमा का महाप्रसाद यजमान गोपाल भावसार, शोभायात्रा के यजमान ललित पंचाल, प्रथम दिवस पर महाप्रसाद के यजमान अशोक पटेल रणोली, चातुर्मास समापन पर महाप्रसाद के यजमान दिनेश शर्मा होंगे। संत उदयराम महाराज ने क्षेत्रवासियों से चातुर्मास सत्संग में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ लेने का आह्वान किया।
दिव्य चातुर्मास सत्संग 11 को, नगर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी

Advertisements
