24 News Update जयपुर: एसएमएस हॉस्पिटल में एक 34 वर्षीय युवक का पेट और आहार नली से रिस्ट वॉच (हाथ घड़ी), नट-बोल्ट और अन्य धातु के टुकड़े निकाले गए। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है और पिछले दिनों उसने गलती से कई वस्तुएं निगल लीं।
आहार नली और बड़ी आंत में फंसी वस्तुएं
एसएमएस हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. शालू गुप्ता ने बताया कि नागौर निवासी युवक ने पहले भी नट-बोल्ट निगल लिए थे। हाल ही में उसने घड़ी निगल ली, जो उसकी आहार नली में फंस गई। सर्जरी से पहले दो बार एंडोस्कोपी के माध्यम से घड़ी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद डॉक्टरों ने वीडियो असिस्टेड थोरेसिस सर्जरी (VATS) पद्धति अपनाई।
सर्जरी में 3-4 छेद, 3 घंटे का ऑपरेशन
वीडियो असिस्टेड सर्जरी में मरीज के शरीर के चारों ओर छोटे-छोटे छेद किए गए। कैमरे और दूरबीन की मदद से फूड नली और पेट की जांच की गई।
आहार नली: रिस्ट वॉच फंसी हुई थी। बड़ी आंत: लोहे के टुकड़े और नट-बोल्ट। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पेट पर छोटा चीरा लगाकर इन सभी वस्तुओं को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया। ऑपरेशन में लगभग 3 घंटे का समय लगा और प्रक्रिया सफल रही। सर्जरी के बाद युवक को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों में इस तरह की घटनाएं गंभीर हो सकती हैं और ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.