24 News Update उदयपुर/जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मंडल के अन्तर्गत आने वाले अजमेर-चन्देरिया रेलखण्ड पर स्थित नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर आवश्यक तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस कार्य हेतु 7 जुलाई, 2025 को एक नियोजित ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ रेलसेवाओं के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, इस ब्लॉक के प्रभावस्वरूप जयपुर से उदयपुर सिटी के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12992 को 7 जुलाई को अजमेर स्टेशन पर एक घंटे तक रोका जाएगा। यह अस्थायी रेगुलेशन रेलवे की ओर से सुगम व सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने हेतु किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की समय-सारणी की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु संबंधित स्टेशनों व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचना प्रदर्शित की जा रही है।
7 जुलाई को जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा रहेगी रेगूलेट

Advertisements
