24 News Update चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डर और “वॉरियर फिटनेस जिम” के संचालक जय किशन लोठ उर्फ जैकी (42) ने गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित जिम परिसर में सामने आई, जहां जैकी का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब नियमित रूप से जिम आने वाले लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने जैकी को फंदे पर लटका देखा। यह दृश्य देखकर सभी हतप्रभ रह गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच जारी, सुसाइड नोट नहीं मिला
कोतवाली थाने से एएसआई मदनलाल जगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। “जैकी का शव जिम की छत पर लगे हुक से रस्सी के सहारे लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। उनका मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल और मैसेज की जांच की जा रही है।”
शानदार खिलाड़ी और प्रेरक व्यक्तित्व
जय किशन लोठ उर्फ जैकी न सिर्फ एक प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डर थे, बल्कि “मिस्टर चित्तौड़गढ़” और “मिस्टर राजस्थान” जैसे खिताब भी उन्होंने अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य और जिला स्तर की कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक भी जीते थे। जैकी की खेलों में दिलचस्पी सिर्फ बॉडीबिल्डिंग तक सीमित नहीं थी। वे एक अच्छे बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थे और स्केटिंग में भी दक्षता रखते थे।
फिटनेस ट्रेनर और युवा प्रेरक
जैकी पिछले दो वर्षों से ‘वॉरियर फिटनेस जिम’ चला रहे थे, जहां वे बच्चों और युवाओं को फिटनेस, बॉडीबिल्डिंग और खेलों के लिए प्रशिक्षण देते थे। जिम में रोजाना बड़ी संख्या में लोग उनसे प्रेरित होकर व्यायाम के लिए आते थे। जैकी प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी और 12 वर्षीय एक बेटी है। उनके माता-पिता पूर्व में नगर परिषद में सफाईकर्मी थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनकी अचानक हुई मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला, जान-पहचान वाले और जिम से जुड़े लोग शोक में डूबे हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं जैकी किसी मानसिक तनाव, आर्थिक दबाव या पारिवारिक विवाद से तो नहीं गुजर रहे थे। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से स्थिति शीघ्र स्पष्ट हो पाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.