Site icon 24 News Update

इस्कॉन कोवे जन्माष्टमी महोत्सव का समापन धूमधाम से, नन्दोत्सव, प्रभुपाद व्यासपूजा और नोका विहार मुख्य आकर्षण

Advertisements

24 news update उदयपुर। मोहनपुरा चिरवा स्थित निर्माणाधीन गन्धर्विका गोवर्धनधारी इस्कॉन कोवे का तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव रविवार को सोभागपुरा के ओकेजन गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्दोत्सव के पश्चात संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी की व्यास पूजा एवं पंचामृत पुष्पाभिषेक संपन्न हुआ। इस दौरान इस्कॉन कोवे के भक्तों और आसपास के ग्रामीण बच्चों ने कृष्ण लीलाओं पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। भगवद्गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। वहीं सीपीएस स्कूल के करीब 300 बच्चों ने हरे कृष्ण महामंत्र पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। भगवान श्रीकृष्ण को एक हजार आठ प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया और भव्य नोकाविहार कराया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को सांस्कृतिक मूल्यों और भक्ति से जोड़ते हैं।
इससे पूर्व कीर्तन मेला में श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन हुआ तथा दिल्ली से पधारे असित प्रभु जी ने कृष्ण लीलाओं पर आधारित कथा प्रवचन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

Exit mobile version