24 News Update उदयपुर, मोहनपुरा चिरवा मे निर्माणाधीन गन्धर्विका गोवर्धनधारी मन्दिर, इस्काॅन कोवे की ओर से इस वर्ष तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः10 से दिन मे 2 बजे तक कीर्तन मेला का भव्य आयोजन होगा। जिसमे सभी भक्त अपने पाप दोषो के निवारणार्थ भाग लेकर श्रीकृष्ण के नामो का कीर्तन कर सकेंगे। बैंगलोर मुम्बई वृन्दावन आदि स्थानो से वरिष्ठ वैष्णव भक्त आ रहे है।
16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मे प्रात: 9 से 12 बजे तक गुरुपूजन,कीर्तन, भगवान कृष्ण का पंचामृत एंव पुष्पाभिषेक के बाद दिल्ली के असित प्रभु जी तथा वृन्दावन के मधुमंगल प्रभु जी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनायेंगे। इन दोनो दिन के कार्यक्रम निर्माणाधीन गन्धर्विका गोवर्धनधारी मन्दिर भक्ति वेदान्त हिल्स,मोहनपुरा चिरवा मे होगें। इसी प्रकार 17 अगस्त को नन्दोत्सव एंव इस्काॅन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के व्यासपूजा के तहत द जेड पैलेस ओकेजन गार्डन, होटल योइस के सामने 100 फिट रोड, सोभाग पुरा मे सायंकाल 5 बजे से कीर्तन, गोवर्धन परिक्रमा, कृष्ण कथा,नोकाविहार, पुष्पाभिषेक कर 1008 तरह का भोग प्रसाद धराया जाएगा। प्रमुख आकर्षण इस्काॅन भक्तो के बच्चे एंव आसपास के ग्रामीण भक्तो के बच्चो के द्वारा कृष्ण लीलाओ पर आधारित बहुत बहुत सुंदर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एंव चितोडगढ सासंद चन्द्र प्रकाश जोशी तथा अनेक वरिष्ठ वैष्णव भक्त व गणमान्य जनो अतिथियो की उपस्थिति रहेगी। पश्चात सभी के लिए 56 भोग महा प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
इस्काॅन कोवे तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनायेगा 17 को सी पी जोशी होंगें नन्दोत्सव के मुख्य अतिथि

Advertisements
