24 news update उदयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन कोवे मोहनपुरा चिरवा की ओर से 4 से 6 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्री राम कथा परमानन्द गार्डन,सौ फिट रोड सौभाग पुरा मे होगी। निर्माणाधीन गन्धर्विका गोवर्धनधारी मन्दिर के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर 4 और 5 अप्रैल को सायंकाल 6:30 से 8:30 तक जबकि 6 अप्रैल को प्रात: 9:30 से 11:30 तक श्री राम कथा मे धर्म भक्ति प्रेम भाईचारा तथा सत्य पर आधारित सारगर्भित प्रवचन देने के लिए मुम्बई से शुद्ध सेवक प्रभु जी पधार रहे है। रामनवमी को कीर्तन कथा पश्चात भगवान श्री राम का पुष्पाभिषेक कर भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग प्रसाद धराया जायेगा। मदन गोविंद प्रभु के अनुसार नाथद्वारा रोड मे मन्दिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमे आश्रम लगभग तैयार हो गया जिसका जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शुभारंभ होने की संभावना है।कथा पश्चात सभी भक्तो के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
इस्काॅन कोवे का त्री दिवसीय रामनवमी महोत्सव सौभागपुरा मे मुम्बई के शुद्ध सेवक प्रभु करेंगे राम कथा

Advertisements
