24 News Update उदयपुर, इस्काॅन कोवे के चिरवा मोहनपुरा मे विशाल स्तर पर निर्माणाधीन गन्धर्विका गोवर्धनधारी मन्दिर की ओर से इस बार जन्माष्टमी के अगले दिन नन्दोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। ओकेजन गार्डन 100 फिट रोड, शोभागपुरा मे 17 अगस्त को सायंकाल होनेवाले नन्दोत्सव मे कीर्तन कथा अभिषेक गोवर्धन परिक्रमा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होना प्रस्तावित है।प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि गणमान्य जनो को निमंत्रण देने के क्रम मे कमेटी चेयरमैन रवि बर्मन के नेतृत्व मे चितोडगढ लोकसभा सासंद चन्द्र प्रकाश जोशी, उदयपुर सासंद मन्नालाल रावत तथा राज्य सभा सासंद चुन्नीलाल गरासिया से भेंट कर मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि के रूप मे निमंत्रित किया है। जिसमे सभी ने सहर्ष आने की स्वीकृती प्रदान की है। इस अवसर पर सेक्रेट्री राहुल बर्मन प्रभु ओम कुमावत प्रभु एंव भगवती लाल मेनारिया प्रभु आदि भी उपस्थित रहे। मदन गोविंद प्रभु ने सभी सांसदो को गन्धर्विका गोवर्धन धारी भगवान की सुन्दर तस्वीर व भगवद्गीता भेंट की।
इस्काॅन कोवे ने सांसदो को दिया निमंत्रण शोभागपुरा मे होगा भव्य विशाल नन्दोत्सव

Advertisements
