
24 News Update उदयपुर, मोहनपुरा चिरवा मे निर्माणाधीन श्री गन्धर्विका गोवर्द्धनधारी इस्काॅन कोवे का तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का समापन ओकेजन गार्डन सोभागपुरा मे बड़ी धूमधाम से हुआ। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव मे नन्दोत्सव के पश्चात संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी की व्यास पूजा एंव पंचामृत पुष्पाभिषेक हुआ। इस्काॅन कोवे भक्तो के एंव आसपास के ग्रामीण बच्चो ने कृष्ण लीलाओ पर आधारित बहुत सुंदर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से वाह वाही लूटी। भगवत् गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओ मे 11वर्षीय जयनी शर्मा के प्रथम स्थान आने पर पुरस्कार मे साईकिल दी गई। सी पी एस स्कूल के तीन सौ बच्चो ने हरे कृष्ण महामंत्र पेंटीगं प्रतियोगिता मे भाग लिया। भगवान को एक हजार आठ तरह के व्यंजनो का भोग धराया गया। रवि बर्मन प्रभु एंव रेणु बर्मन माताजी ने प्रभुपाद को हाथो मे धारण कर पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा मे लेजाकर नोकाविहार करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष चितोडगढ सासंद सी पी जोशी ने इस्काॅन कोवे की धार्मिक गतिविधियो की भरपूर प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कमलेश प्रभु के हाथो से बनाई विशाल पेन्टिंग का विमोचन हुआ,जिसे मन्दिर मे सजाया जाएगा। दिल्ली के असित प्रभु ने कृष्ण लीलाओ और श्रील प्रभुपाद पर आधारित प्रवचन दिया।इस अवसर पर वृन्दावन के श्रीमती एंव श्री मधुमंगल प्रभु ओम कुमावत राहुल बर्मन सहित अनेक वैष्णव गणमान्य जनो से हाल खचाखच भरा रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.