24 News update udaipur.आईपीएल 2025 का आयोजन 17 मई से दोबारा शुरू होगा। लीग के बचे हुए 13 मैच छह विभिन्न स्थलों पर खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होकर 3 जून को फाइनल के साथ समाप्त होंगे। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी साझा की है।
मैच स्थगन का कारण
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण 9 मई को टूर्नामेंट रोकना पड़ा था। बीसीसीआई ने यह निर्णय देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया, जब भारत युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा था।
मैचों का शेड्यूल और स्थान
पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। इसके बाद बाकी मुकाबले जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। लीग स्टेज 27 मई को समाप्त होगा, जिसमें 18 और 25 मई को दो-दो डबल हेडर खेले जाएंगे।
धर्मशाला से जयपुर में स्थानांतरित मुकाबला
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया था, जो अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।
प्लेऑफ का संशोधित कार्यक्रम
प्लेऑफ मुकाबलों के स्थान अभी तय नहीं हुए हैं। पहले हैदराबाद और कोलकाता में 2-2 प्लेऑफ मैच आयोजित होने थे, लेकिन मौजूदा स्थिति के कारण इसमें बदलाव संभव है।
शेष मुकाबले
अब कुल 17 मैच खेले जाने बाकी हैं, जिनमें 13 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं।
IPL के बचे मैच का शेड्यूल
डेट – टीम-1 – टीम-2 – वेन्यू
- 17 मई – RCB – KKR – बेंगलुरु
- 18 मई – RR – PBKS – जयपुर
- 18 मई – DC – GT – दिल्ली
- 19 मई – LSG – SRH – लखनऊ
- 20 मई – CSK – RR – दिल्ली
- 21 मई – MI – DC – मुंबई
- 22 मई – GT – LSG – अहमदाबाद
- 23 मई – RCB – SRH – बेंगलुरु
- 24 मई – PBKS – DC – जयपुर
- 25 मई – GT – CSK – अहमदाबाद
- 25 मई – SRH – KKR – नई दिल्ली
- 26 मई – PBKS – MI – जयपुर
- 27 मई – LSG – RCB – लखनऊ
- डबल हेडर का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। शेष मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

